हैम रेडियो की मदद से घर से नाराज युवती तीन महीने बाद घर लौटी

अस्पताल से बीमार बहन को भाई घर ले जाते हुए
अस्पताल से बीमार बहन को भाई घर ले जाते हुए
Published on

हुगली : हैम रेडियो और शिक्षिका की मदद से घर से नाराज मानसिक रूप से बीमार युवती तीन महीने बाद घर लौट आयी है। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के डायमंड पार्क खालपाड़, हरिदेवपुर थाना इलाके की रहने वाली युवती 26 वर्षीया मीता चक्रवर्ती गत 21 फरवरी को अपने पिता से झगड़ा होने के बाद नाराज होकर घर से चली गयी थी। अगले दिन, यानी 22 फरवरी को, धनियाखाली थाना की पुलिस ने उसे बरामद कर चुंचुड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका इलाज जारी रहा। उसे आइसोलेशन वार्ड में 8 मार्च को शिफ्ट किया गया। वहीं ड्यूटी कर रही एक नर्स ने हुगली ब्रांच स्कूल की शिक्षिका शुभ्रा भट्टाचार्य को युवती बारे में जानकारी दी। शुभ्रा एक समाजसेवी संस्था से जुड़ी हुई हैं। शुभ्रा ने बताया, कुछ दिन बाद जब मैंने युवती से बात की, तब समझ में आया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। कोशिशों के बावजूद उसके घर का कोई पता नहीं चल सका। अस्पताल से मनोचिकित्सक की सलाह पर एक महीने तक नियमित दवा दी गई। दवा का असर हुआ और युवती धीरे-धीरे स्वस्थ होने लगी। कुछ दिन पहले उसने अपना नाम और पता बताया, लेकिन वह घर लौटना नहीं चाहती थी। जब होम में रखने की बात कही गई, तो वह वहां भी नहीं जाना चाहती थी। इसके बाद शुभ्रा ने हैम रेडियो ऑपरेटर अंबरीष नाग से संपर्क किया। अंबरीष नाग ने कुछ घंटों के भीतर युवती के परिवार से संपर्क कर उसके भाई का नंबर उपलब्ध कराया। बीती रात 9 बजे युवती के भाई तापस चक्रवर्ती से संपर्क हुआ। वह अपनी इकलौती बहन को लेकर बेहद चिंतित था। उन्होंने थानों में शिकायत की, अखबार में इश्तेहार भी छपवाया, कई थानों से संपर्क किया पर कोई जानकारी नहीं मिली। जब उन्हें अपनी बहन के बारे में करीब तीन महीने बाद पता चला, तो वह तुरंत चुंचुड़ा पहुंचा। बहन भाई को देखकर गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ी। दृश्य देख अस्पताल के कर्मचारी भी भावुक हो उठे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in