शीतकालीन सत्र इस बार ठंडे बस्ते में ?

शीतकालीन सत्र इस बार ठंडे बस्ते में ?
Published on

सबिता राय, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र अपने तय समय से इस बार थोड़ा पीछे चल रहा है। अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। जैसा कि चर्चा थी कि जनवरी के पहले सप्ताह में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो सकता है मगर अभी तक इसकी ओपचारिक घोषणा नहीं हो पाई है। विधानसभा सूत्रों के मुताबिक अब ऐसी चर्चा है कि बजट सत्र के साथ ही सत्र हो सकता है। ऐसे में क्या इस बार शीतकालीन सत्र ठंडे बस्ते में चला जायेगा? हालांकि एक संभावना यह भी है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में सत्र शुरू हो सकता है। उल्लेखनीय है कि एसआईआर प्रक्रिया जारी है। ऐसे में जनप्रतिनिधि खासकर विधायक अपने-अपने क्षेत्रों पर विशेष नजर रखे हुए हैं। खासकर कोलकाता के बाहर नार्थ बंगाल व साउथ बंगाल के विधायक सत्र के दौरान यहां एमएलए होस्टल में ही रहते है। माना जा रहा है शीतकालीन सत्र इस बार होगा या नहीं, इसका यह भी एक कारण है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in