Howrah Station: देर से खुली जनशताब्दी एक्सप्रेस, भड़के यात्री, जमकर किया तोड़फोड़

Howrah Station: देर से खुली जनशताब्दी एक्सप्रेस, भड़के यात्री, जमकर किया तोड़फोड़
Published on

हावड़ा: आज सुबह हावड़ा रेलवे स्टेशन पर लोगों की नाराजगी देखी गई। जनशताब्दी एक्सप्रेस समय पर रवाना नहीं हुई जिसके बाद यात्रियों ने जबरदस्त विरोध किया। यह विरोध प्रदर्शन हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स में हुआ। इस दौरान लोगों ने पूछताछ कार्यालय का शीशा तोड़ दिया।

गुस्साए लोगों ने किया विरोध

बता दें कि बारबिल जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 6:20 बजे हावड़ा से रवाना होने वाली थी। लेकिन निर्धारित समय के बाद भी ट्रेन नहीं आयी तो यात्री नाराज हो गये। बार-बार अनुरोध के बावजूद रेलवे अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि ट्रेन कब हावड़ा आयेगी। स्टेशन के पूछताछ कार्यालय को भी नहीं पता था कि ट्रेन कब रवाना होगी। इसके बाद कुछ यात्री पूछताछ कार्यालय के कर्मचारियों से उलझ गये, तभी कुछ नाराज यात्रियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

रेलवे ने क्या बयान दिया ?

ट्रेन के देरी होने की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO ने कहा, "ट्रेन की सफाई के दौरान रेक जांच की जाती है। अगर कोई समस्या होती है तो रेक प्लेसमेंट में देरी होती है। जिसके कारण ट्रेन करीब साढ़े तीन घंटे बाद शुरू होता है कोच अटैच-डिटैच करने में समय लगता है। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 20 से ट्रेन रवाना है।

ये भी देखे…

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in