बनगांव जिला पुलिस के दो कर्मियों ने वजन कम कर जीता पुरस्कार

बनगांव जिला पुलिस के दो कर्मियों ने वजन कम कर जीता पुरस्कार
Published on

एक ने एक महीने में कमाया 13 किलो वजन
दूसरे ने घटाया 30 दिनों में 12 किलो
सन्मार्ग संवाददाता
बनगांव : पुलिस की बड़ी तोंद क्यों ? पर कोलकाता हाई कोर्ट में जनहित याचिका करते हुए सवाल किये गये थे। इसपर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पुलिस कर्मियों को वजन कम करने का निर्देश दिया था, जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा वजन सही रखने की कोशिश की जाने लगी हैं। हालांकि दो पुलिस कर्मियों ने जिस तरह से इस पर काम किया है उससे उन्हें पुरस्कार मिल गया है। बनगांव जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल मिठून घोष व रमेन दास को उनकी इस उपलब्धी पर मंगलावार को जिला पुलिस की वार्षिक खेल प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया गया। बारासात रेंज के डीआईजी भास्कर मुखर्जी ने उन्हें पुरस्कृत कर उनकी सराहना की। बताया गया है कि मिठून ने महज एक महीने में 13 किलो तक वजन घटाया है। वहीं रमेन ने 30 दिनों में 12 किलो वजन कम कर लिया। बनगांव जिला पुलिस की ओर से दोनों पुलिस कर्मियों की फोटो भी सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर अन्य पुलिस कर्मियों को भी ऐसे ही फिट रहने के लिए उत्साहित किया गया है। बनगांव जिला पुलिस के एसपी दिनेश कुमार ने कहा​ जिनका वजन थोड़ा ज्यादा है हमने उन पुलिसकर्मियों का चयन कर उन्हें फीट करने की दिशा में काम शुरू किया है जिसके लिए वे खूब मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें स्मार्टवॉच देकर उनकी प्रोफाइल बनाई गई है। पुलिसकर्मियों को कोई शारीरिक समस्या है या नहीं, इसकी जांच करने के बाद डायटिशियन एक 'डाइट चार्ट' तैयार करती है जिसे उन्हें फॉलो करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्हें फिर खेल और दाैड़ करने की भी सलाह दी जाती है। हमें खुशी है कि हमारे दो पुलिसकर्मियों ने पसीना बहाकर 13 और 12 किलो वजन कम कर दिखाया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in