कोलकाता : लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में पश्चिम बंगाल में जारी वोटिंग के बीच हिंसा की घटनाएं हुई हैं। पूर्वी मिदनापुर जिले के महिषादल में एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता की चुनावी हिंसा में झड़प के दौरान मौत हो गई है। वहीं, एक टीएमसी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है। पश्चिम बंगाल में दो अलग-अलग घटनाएं हुई हैं। पहली घटना पूर्वी मिदनापुर के महिषादल की है, जहां चुनावी रंजिश में टीएमसी स्थानीय नेता एस.के मोइबुल की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक टीएमवाईसी के उपाध्यक्ष थे। इस दुखद घटना पर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। तृणमूल कांग्रेस ने हत्या के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया है। टीएमसी का आरोप है कि जब एस.के मोइबुल शुक्रवार देर रात घट लौट रहे थे तो बीजेपी के कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी। इस मामले में महिषादल थाना पुलिस ने 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने इस मामले पर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। भाजपा का कहना है कि हत्या की वजह सत्तारूढ़ पार्टी में आंतरिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से हुई है। वहीं एक अन्य घटना में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तमलुक लोकसभा क्षेत्र के तहत झड़प हो गई।
West Bengal : फिर हिंसा की आग में सुलगा पश्चिम बंगाल, TMC कार्यकर्ता की मौत
Visited 88 times, 1 visit(s) today