प. बंगाल के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि की संभावना
प. बंगाल के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
Published on

कोलकाता: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के कई जिलों में सुबह के समय ‘घना कोहरा’ छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है जिससे दृश्यता घटकर 200 मीटर से भी कम रह सकती है। आईएमडी ने अपने बुलेटिन में बताया कि राज्य के कई जिलों में जारी कड़ाके की ठंड से फिलहाल मामूली राहत मिल सकती है और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

बुलेटिन के अनुसार, इसके साथ ही अगले सात दिनों तक पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिले में घना कोहरा छाए रहने की संभावना अधिक है। वहीं, दक्षिण बंगाल के पश्चिम और पूर्वी बर्धमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, हुगली और उत्तर 24 परगना जिले में भी कोहरे का असर देखने को मिलेगा।

विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान दार्जिलिंग के ऊपरी इलाकों में दर्ज किया गया, जहां यह तीन डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मैदानी इलाकों में श्रीनिकेतन 8.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। बुलेटिन के अनुसार, राज्य के जिन अन्य स्थानों पर काफी कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है उनमें बांकुरा (9.2 डिग्री), जलपाईगुड़ी (9.5 डिग्री), कूचबिहार (9.6 डिग्री), झाड़ग्राम (9.8 डिग्री) और आसनसोल (9.9 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं। वहीं, राज्य की राजधानी कोलकाता में भी न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

प. बंगाल के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
I-PAC मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार, ममता बनर्जी और डीजीपी को जारी किया नोटिस

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in