West Bengal Weather: आंधी-बारिश से बंगाल के कई जिलों में गिरा तापमान, कब तक रहेगा ऐसा मौसम ? | Sanmarg

West Bengal Weather: आंधी-बारिश से बंगाल के कई जिलों में गिरा तापमान, कब तक रहेगा ऐसा मौसम ?

कोलकाता: शहर में बुधवार देर रात से आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। इस कारण शहर का पारा अचानक से गिर गया। कोलकाता शहर में रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह भी बारिश जारी रही। आज सुबह से ही कई जिलों में बारिश हो रही है। जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन रही है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में छिटपुट बारिश जारी रहेगी। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

आंधी-तूफान को लेकर जारी येलो अलर्ट

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता, पूर्वी बर्दवान, हुगली, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, नदिया, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, बीरभूम, पूर्वी बर्दवान, झारग्राम, मालदा, कूच बिहार, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और जलपाईगुड़ी में रात भर बारिश हुई। इन जिलों में आज दोपहर तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। वहीं, कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है। इसलिए लोगों को सुरक्षित रहने की चेतावनी दी गई है।

अलीपुर मौसम विभाग ने पहले कहा था कि आखिरी चरण के मतदान के दिन 1 जून को राज्य में बारिश होगी। 1 जून से दक्षिण बंगाल में बारिश थोड़ी बढ़ सकती है। 2 और 3 जून को भी सभी दक्षिणी जिलों में आंधी-तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अलीपुर मौसम कार्यालय ने 4 और 5 जून को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। शुक्रवार सुबह कोलकाता में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम था और शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री था, जो सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस कम था।

यह भी पढ़ें: Bengal News : प्रेमिका के सामने पिता ने मारा थप्पड़ तो प्रेमी ने कर ली आत्महत्या

उत्तर बंगाल के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं, उत्तर बंगाल में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी। अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए दक्षिण बंगाल और उत्तर बंगाल के हर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।अगले बुधवार तक उत्तर बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में शनिवार, रविवार और सोमवार को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा रविवार को दक्षिण दिनाजपुर में भी भारी बारिश की संभावना है।

बीते दिन गुरुवार को मॉनसून केरल में प्रवेश कर चुका है।मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में हिमालय से सटे पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मॉनसून आगे की ओर बढ़ेगा। मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात के रूप में एक अक्षीय रेखा उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से दक्षिण बिहार, हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम से होते हुए पश्चिमी बांग्लादेश तक चली गई है। इस कारण उत्तरी बंगाल में बड़ी मात्रा में जलवाष्प प्रवेश कर रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

 

Visited 1,753 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
2

2 thoughts on “West Bengal Weather: आंधी-बारिश से बंगाल के कई जिलों में गिरा तापमान, कब तक रहेगा ऐसा मौसम ?

Leave a Reply

ऊपर