West Bengal Weather: बंगाल के 10 जिलों में रविवार को बरसेंगे बादल, चक्रवात को लेकर आया अपडेट

West Bengal Weather: बंगाल के 10 जिलों में रविवार को बरसेंगे बादल, चक्रवात को लेकर आया अपडेट
Published on

कोलकाता: बीते कुछ दिनों से दक्षिण बंगाल में भीषण गर्मी पड़ रहा है। दो दिनों बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। सोमवार से पूरे दक्षिण बंगाल में बारिश के आसार है। हालांकि रविवार से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश शुरू हो जाएगी। वहीं, कोलकाता में आज और रविवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। अलीपुर मौसम विभाग ने कहा, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। उसके कारण दक्षिण बंगाल में निम्न दबाव भी बन सकता है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कम दबाव बनने से पहले सोमवार से पूरे दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना है।

आज कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आज पूरे दिन कोलकाता के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। आज शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा।

रविवार को 10 जिलों में बारिश की आशंका

बता दें कि कुछ दिनों तक मिली राहत के बाद दक्षिण बंगाल फिर से गर्मी से झुलसने लगा है। हालांकि, रविवार को दक्षिण बंगाल के उत्तर-दक्षिण परगना, मेदिनीपुर, बर्दवान, बांकुरा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया- इन 10 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में गर्मी से बहुत ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं, सोमवार से सभी दक्षिणी जिलों में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। अगले सप्ताह करीब-करीब हर दिन बारिश की संभावना है। साथ ही तापमान में भी कमी आएगी।

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात को लेकर अपडेट

हालांकि, आज शनिवार से उत्तर बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार से बारिश बढ़ सकती है। साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव को लेकर कहा कि 23 मई तक दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान महासागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह आगे चलकर यदि ताकतवर चक्रवात बना तो उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति में बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानी इस बात पर भी नजर रख रहे हैं कि कम दबाव से चक्रवात का खतरा है या नहीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in