West Bengal Train Accident: न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में मारी टक्कर | Sanmarg

West Bengal Train Accident: न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में मारी टक्कर

न्यू जलपाईगुड़ी: बंगाल में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रैक पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी है, इस हादसे में अबतक चार लोगों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगपनीर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में अबतक चार यात्रियों की मौत भी हुई है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं। घटना स्थल के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है।

सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है। ममता ने लिखा है कि अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

हादसे से जुड़ा अपडेट्स…

पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके में ट्रेन हादसा हुआ है।

सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

ट्रेन के 3 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं।

पश्चिम बंगाल की बिहार सीमावर्ती इलाके में ये हादसा हुआ है।

13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटा लेट न्यू जलपाईगुड़ी से खुली थी।

बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस पटरी पर खड़ी थी।

इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने यात्री ट्रेन में टक्कर मार दी।

दार्जिलिंग एसपी, आईजी उत्तर बंगाल घटनास्थल पर मौजूद हैं।

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गईं हैं और बचाव कार्य शुरू हो गया है।

राज्य सरकार द्वारा बचाव अभियान में शामिल होने के लिए एनडीआरएफ टीमों की मांग की गई है।

इस घटना में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

वहीं रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ है

कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी कर दी गई है

न्यू जलपाईगुड़ी से रिलीफ ट्रेन घटना स्थल की तरफ रवाना कर दी गई है

Visited 401 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर