

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने रविवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन शाम होते ही पूजा के बाजार में तेज बारिश शुरू हो गई। ऐसे में यह बारिश आने वाले दो दिनों तक लगातार होने की संभावना जताई गई है। पूजा से पहले का यह आखिरी रविवार है, और इस समय बाजार में कुछ रौनक नजर आ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने भी एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है।
