कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में गुरुवार सुबह एक गोदाम की छत गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजू महतो, भोला यादव, पिंटू राम और मुकेश राम के रूप में हुई है। ये चारों वहां ठेके पर काम कर रहे थे और गोदाम में सो रहे थे जब छत गिर गई। स्थानीय लोगों को आशंका है कि मलबे में और भी लोग फंसे हो सकते हैं।
बचाव कार्य और जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद राज्य अग्निशमन सेवा और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मलबे को हटाने और फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए आपातकालीन कार्य जारी है। एक स्थानीय निवासी ने बताया, "गुरुवार सुबह हमें कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। जब हम पहुंचे, तो गोदाम की छत गिर चुकी थी। हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया।" प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बचाव दल ने चार मृतकों में से एक को बाहर निकाला, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी। उसे हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है, और सूत्रों के अनुसार, गोदाम के रखरखाव में कमी के कारण यह हादसा हुआ। एक गोदाम कर्मचारी ने बताया कि पांच अन्य श्रमिक छत गिरने से ठीक पहले बाहर निकल गए थे, वरना मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती थी।