मिदनापुर: आज प्रेमी जोड़ों के लिए खास दिन वैलेंटाइन डे है। पूरी दूनिया में इस दिन को प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे और सरस्वती पूजा एक ही दिन होने की वजह से कोलकाता शहर में काफी चहल-पहल देखी गई। शहर के टूरिस्ट जगह पर प्रेमी जोड़ों की काफी भीड़ देखी गई। वैलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से लेकर ज्यादातर पति-पत्नी जश्न मनाते हैं। इसी बीच मिदनापुर से वैलेंटाइन डे पर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पूर्वी मिदनापुर के चिश्तीपुर के पताशपुर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हत्या करके उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। व्यक्ति यही नहीं रुका। इसके बाद वह कटे हुए सिर को लेकर सड़क पर घूमने लगा। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
हाथों में कटा हुआ सिर देखकर लोग हुए हैरान
हाथ में कटा हुआ सिर देखकर आस-पास मौजूद लोग हैरान हो गए। कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने महिला का सिर और शव बरामद करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है।
चिस्तीपुर बस स्टैंड के पास लोगों ने देखा
पुलिस के मुताबिक, हत्या की वारदात 14 फरवरी को 12.45 बजे दोपहर को हुई है। आरोपी का नाम गौतम गुचैत (40) पुत्र पंचानन बताया जा रहा है। वो जिले के पताशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्तीपुर पुरबा का रहने वाला है। घरेलू विवाद की वजह से हत्या की बात बताई जा रही है। आरोपी पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी गला काट दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर चिस्तीपुर बस स्टैंड पर पहुंच आया। करीब एक घंटे तक सिर को हाथ में लिए वहां घूमता रहा। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए शव कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीणों का क्या कहना है ?
गांववालों के अनुसार पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। वारदात वाले दिन भी दोनों के बीच जमकर विवाद हो रहा था। जिसके बाद ये वारदात हुई।