कोलकाता : कोलकाता के उडालपूल पर एक और भयानक हादसा हुआ। दरअसल, बुधवार की सुबह एक बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई और सवार पुल से नीचे जा गिरा। हादसा तिलजला ट्रैफिक गार्ड के पास करीब 8:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्क सर्कस की दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक पर दो लोग सवार थे। साइंस सिटी के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से टकरा गई। ड्राइवर तो किसी तरह बच गया, लेकिन एक युवक फ्लाइंग ब्रिज से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटनाओं से शहर में डर का माहौल
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, जिससे हादसा हुआ। इस घटना से दो दिन पहले, सोमवार को भी मा उडालपूल पर एक बड़ा हादसा हुआ था, जब बांग्लादेश उच्चायोग के सामने दो गाड़ियों की टक्कर से एक कार पलट गई थी। उस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मा उडालपूल और एजेसी बोस रोड पर यातायात बाधित हो गया था। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं से स्थानीय लोग और यात्री चिंतित हैं, और पुलिस इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाने पर विचार कर रही है।
Visited 216 times, 1 visit(s) today