Weather Update : आज इस समय से कोलकाता में शुरू होगी बारिश

Weather Update : आज इस समय से कोलकाता में शुरू होगी बारिश
Published on

कोलकाता : भीषण गर्मी के प्रकोप से महानगर के लोग परेशान हैं। वो भी लगातार 10 दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। आखिरकार कल से दक्षिण बंगाल में बारिश शुरू हो गई है। कोलकाता में भी किसी-किसी जगह बूंदा-बांदी हुई है। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, आज से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के 8 जिलों में बारिश की संभावना है।

कोलकाता में बारिश कब शुरू होगी?

आज, शनिवार को बारिश ही नहीं, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है। शनिवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, झाड़ग्राम, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में बारिश का अनुमान है। कोलकाता में भी बारिश का अनुमान है। अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कोलकाता में शाम से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कोलकाता में शनिवार को दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। पिछले कुछ दिनों की तुलना में तापमान कम रहेगा।

कल से लगातार तीन दिनों तक होगी बारिश

अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में लगातार तीन दिन बारिश होने की संभावना है। कोलकाता में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। गरज के साथ 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
दक्षिण बंगाल में सोमवार को भी बारिश की संभावना है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in