Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, बदलेगा मौसम, जानिए ताजा अपडेट | Sanmarg

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, बदलेगा मौसम, जानिए ताजा अपडेट

कोलकाता: दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में आज मौसम सुहावना है। साल्टलेक समेत कुछ जगहों पर बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं, हावड़ा, हुगली और कोलकाता में तेज धूप से लोग परेशान है। अलीपुर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के तटीय और पूर्वी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दक्षिण बंगाल में आज से धीरे-धीरे बारिश की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं सप्ताह के अंत में उत्तर बंगाल में बारिश की तीव्रता कम हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव 
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन गया है। ये चक्रवात और मजबूत होगा। शनिवार से रविवार के बीच इसके निम्न दबाव बनने की प्रबल संभावना है। उसी के चलते आज आसमान में बादल छाए हुए हैं। धीरे-धीरे बारिश की संभावना बढ़ेगी। हालांकि, कोलकाता और आसपास के जिलों में उमस से लोग परेशान हैं। शुक्रवार से मौसम बदल जाएगा। शनिवार और रविवार को पूरे दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना है। उत्तर और दक्षिण 24 परगना, नदिया और मुर्शिदाबाद में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। वहीं कोलकाता में भी आने वाले दिनों में बारिश होगी।

उत्तर बंगाल में बारिश से कब मिलेगी राहत ?

अब बात उत्तर बंगाल की करें तो उत्तर बंगाल के पांच जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी। जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी। मालदह, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में भी गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। अगले कुछ दिनों तक मालदा और दिनाजपुर में बारिश की संभावना कम हो जायेगी। शनिवार को दिनाजपुर में भारी बारिश की संभावना है।

Visited 5,934 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर