शिक्षा विभाग में लेटर बॉक्स तैयार करने का निर्देश
आर्थिक तंगी झेल रहे छात्र-छात्राएं कर सकते हैं मदद के लिए आवेदन
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने ऐसे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का बीड़ा उठाने का ऐलान किया है जिसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। मिलन मेला प्रांगण में बाेर्ड्स परीक्षाओं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिये बधाई व सम्मान कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छात्र – छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी भविष्य हैं, देश का गौरव हैं, विश्व का गौरव हैं। सीएम ने कहा कि मुझे कई पत्र मिले हैं। मैं उनसे कहती हूं, पैसे के लिए किसी को भी अपनी शिक्षा नहीं रोकनी होगी। मैं गारंटर हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पत्र मुख्य सचिव को भेज चुकी हैं और कार्रवाई का आदेश दे चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि 50 हजार विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से डेढ़ हजार करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है। 10 लाख तक स्टूडेंट ऋण ले पायेंगे। बाबा मां को जमीन ब्रिकी करके गारंटर नहीं होना होगा। राज्य सरकार गारंटर होगी। इसके बाद ही उन्होंने कहा कि वे पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने देंगी। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से उन्होंने शिक्षा विभाग में एक लेटर बॉक्स रखने के लिए कहा है ताकि ऐसे विद्यार्थी अपना आवेदन जमा कर सकें। सीएम ने कहा कि छात्र छात्राओं के लिए कई योजनाएं हैं। शिक्षाश्री, ऐक्यश्री, कन्याश्री हैं, इसके बावजूद उच्च शिक्षा में कमी आये तो उस बॉक्स में जाकर आवेदन करें। लड़कियों के लिए कन्याश्री है। उच्च शिक्षा में किसी विद्यार्थी को पैसे की कमी के कारण पढ़ाई पर असर ना पड़े इसलिए यह फैसला लिया गया है।
प्रेसिडेंसी को फिर निकालनी होगी लिस्ट
मुख्यमंत्री ने प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी को नए दाखिले के लिए सूची जारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास एक छात्र ने शिकायत की है कि उसका बारहवीं का रिजल्ट निकलने से पहले ही प्रेसिडेंसी में प्रकिया पूरी हो गयी। सीएम ने कहा कि सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट पहले आ गया है तथा माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक का बाद में आया है। सीएम ने शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा विभाग के सचिव से कहा कि उन्हें कहें फिर से लिस्ट निकाली जाये। कोई वंचित ना रहे, यह ध्यान रखना होगा।
पैसे के अभाव में हम नहीं रुकने देंगे किसी विद्यार्थी की पढ़ाई – ममता
Visited 182 times, 1 visit(s) today