देशभर की 96 सीटों पर वोटिंग जारी, मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों ने भीड़ को खदेड़ा | Sanmarg

देशभर की 96 सीटों पर वोटिंग जारी, मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों ने भीड़ को खदेड़ा

कोलकाता: देश में आज (सोमवार) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर 17 करोड़ से ज्यादा वोटर्स मतदान कर रहे हैं। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 40 में से 5, झारखंड की 14 में से 4, मध्य प्रदेश की 29 में से 8 और महाराष्ट्र की 48 में से 11 के लिए मतदान चल रहा है। इसके अलावा ओडिशा की 21 में से चार, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13, पश्चिम बंगाल की 42 में से 8 और जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

बंगाल के मुर्शिदाबाद में लाठीचार्ज
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों ने अवैध भीड़ को खदेड़ा है. यहां बेलडांगा में अवैध रूप से भीड़ जमा हो गई थी, जिसे हटाने के लिए केंद्रीय बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ मतदान केंद्र के सामने ही जुट गई थी.

सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.35 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.35 फीसदी वोटिंग हुई।

आंध्र प्रदेश- 9.05 फीसदी
बिहार- 10.18 फीसदी
जम्मू एवं कश्मीर- 5.07 फीसदी
झारखंड- 11.78 फीसदी
मध्य प्रदेश- 14.97 फीसदी
महाराष्ट्र- 6.45 फीसदी
ओडिशा- 9.23 फीसदी
तेलंगाना- 9.51 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 11.67 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 15.24 फीसदी

 

इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनने जा रहे हैं। इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं। कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं। चुनाव पर निगरानी के लिए 364 ऑब्जर्वर और 4661 उड़नदस्ते हैं। इनके अलावा 4438 स्टेटिक सर्विलांस टीम भी चुनाव क्षेत्र में लगाई गई हैं। दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित इन चुनाव क्षेत्रों में 1016 अंतर राज्यीय सीमा और 121अंतर राष्ट्रीय सीमा चेक पोस्ट हैं।

Visited 103 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर