गोघाट में बैलून में रोशनी देख ग्रामीण हुए आतंकित

गोघाट में बैलून में रोशनी देख ग्रामीण हुए आतंकित
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : गोघाट के बदनगंज ग्राम पंचायत के फुलेई गांव में एक बैलून में रोशनी देख ग्रामीण घबरा गये। उनके गांव में आसमान में एक बड़ा सा गुब्बारा फटा और एक पेड़ में फंस गया। इस घटना के बाद सब ग्रामीण एकत्रित होने लगे। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गुब्बारे से रिमोट जैसी एक अज्ञात मशीन जब्त की। इस तरह की चीज पहले नहीं देखे जाने के कारण ग्रामीण काफी आतंकित हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब एक व्यक्ति धान के खेत में गया तो उसने देखा एक बड़े बैलून में रोशनी थी, यह देख वे लोग आश्चर्यचकित हो गए। उन्हें लगा कि कोई बम है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in