फुलिया में दंपति की अस्वाभाविक मौत | Sanmarg

फुलिया में दंपति की अस्वाभाविक मौत

पति ने हत्या कर खुद भी लगा ली फांसी
ड्राइवर के साथ पत्नी की तस्वीर को लेकर हुआ था झगड़ा
नदिया : शांतिपुर थाना के फुलिया मालीपोता इलाके की निवासी आंखी विश्वास (27) व उसके पति समीर विश्वास (32) की अस्वाभाविक मौत को केंद्र कर हड़कंप मच गया। मंगलवार की रात पड़ोसियों ने देखा कि उनके घर में कोई लाइट नहीं जल रही थी और दरवाजा भी भीतर से बंद था, जिस पर उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए दरवाजा तोड़ दिया। उन्होंने देखा कि आंखी बेड पर मृत पड़ी थी जबकि पति समीर विश्वास दो तल्ले पर फंदे से झूल रहा था। आंखी एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी जबकि समीर का व्यवसाय था। उनका 6 साल का एक बेटा भी है जाे कि घटना के दिन किसी रिश्तेदार के यहां गया था। पड़ोसियों का कहना है कि किसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से दोनों में झगड़ा चर रहा था। समीर के ड्राइवर ने सोशल मीडिया के पेज पर आंखी के साथ एक फोटो पोस्ट किया था जिस पर ही समीर और आंखी में जबरदस्त झगड़ा हुआ था। प्राथमिक अनुमान है कि पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद समीर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

Visited 158 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर