
दक्षिण 24 परगना : जयनगर थानांतर्गत दक्षिण बारासात इलाके के नुरुलापुर इलाके में एक विवाहिता की अस्वाभाविक मौत हो गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका का नाम आरमिना खातून है। वह 6 माह की गर्भवती थी। मिली जानकारी के अनुसार आरमिना के पति और ससुराल वाले हरदम दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इस बीच आरमिना ने अपने मायके से कुछ रुपये लाकर पति अजीम सरदार को दिये भी थे। इसके बाद भी शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना में कोई कमी नहीं आई। इसके बाद शनिवार की सुबह आरमिना को नहीं देखने के बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जयनगर थाने की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप मृतका के पति अजीम और ससुराल वालों पर लगाया है। उनका आरोप है कि गला दबा कर उसकी हत्या की गयी है। इस घटना के बाद मृत महिला का पति और ससुराल वाले फरार हैं। जयनगर थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।