बागराकोट में फूलपाती शोभायात्रा में दिखी अनेकता में एकता

बागराकोट में फूलपाती शोभायात्रा में दिखी अनेकता में एकता
Published on

घनश्याम कानू
नेपाल के क्षितिज महिला समूह का नौमती बाजा मुख्य आकर्षण बना
मालबाजार : महासप्तमी का पुनीत अवसर पर शनिवार को माल प्रखंड के बागराकोट में बागराकोट सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में पारंपरिक गाजे बाजे के साथ भव्य विराट फूलपाती शोभायात्रा निकाली गयी थी । शोभायात्रा में शामिल किरात खम्बू राई समाज , भूजेल उत्थान समिति , दमाई समाज , खस भारतीय हितकारी सम्मेलन
अखिल भारतीय नेवार संगठन के अलावा गोर्खा समुदाय के विभिन्न जातीय अपनी परंपरागत वेशभूषा पहनाकर नाचते गाते हुये अनेकता में एकता का संदेश दिया । 3 दशक बाद बागराकोट में पुनः वृहद रूप में शोभायात्रा एवं लोकसंगीत कार्यक्रम का आयोजन होने से क्षेत्र वासी काफी प्रसन्न नजर आये । बागराकोट सांस्कृतिक मंच का अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने बताया नेपाली सांस्कृतिक को दर्शाने का उद्देश्य से फूलपाती शोभायात्रा निकाला गया । शोभायात्रा में बागराकोट क्षेत्र के हमारे कुल 10 समाज के लोग आये थें ।

अपनी जातीय पोशाक में सभी ने झांकियां निकालकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया । नेपाल के वीरता मोड़ के क्षितिज महिला समूह का नौमती बाजा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । नेवार समाज का लाखे नृत्य राई समाज का सिली नृत्य गुरुंग समाज का डमफू नृत्य के अलावा विभिन्न समाज के द्वारा अपना जातीय नृत्य पेश किया । बागराकोट सांस्कृतिक व साहित्य का गढ़ है बागराकोट को डुवार्स की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है । सामाजिक कार्यकर्ता राजेश छेत्री ने कहा हमारे समाज में सप्तमी और दशमी का विशेष महत्त्व है । सप्तमी में एक ओर जहां फूलपाती शोभायात्रा निकाला जाता है तो वही दूसरी ओर दशमी के दिन टीका पर्व मनायी जाती है । डोली में मां भगवती को आह्वान कर इलाके का मंगलकामना के लिये नगर भ्रमण किया गया । बिहारी समुदाय से भुनेस्वर ठाकुर ने कहा इस क्षेत्र में रहने वाले बिहारी आदिवासी मारवाड़ी गोर्खा के अलावा विभिन्न धर्म संप्रदाय के लोग आपसे में मिलजुल कर रहतें है । हमारी एकता अटूट है और आगे भी बनी रहेगी । आज हर्षोल्लास के साथ हम सभी भी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुये थे ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in