नदिया में बेकाबू कार ने स्कूटर, टोटो और राहगीरों को कुचला, चार घायल

दुर्घटनाग्रस्त कार
दुर्घटनाग्रस्त कार
Published on

नदिया : नदिया जिले के नवद्वीप इलाके में तेज रफ्तार निजी वाहन ने नियंत्रण खोकर कई राहगीरों को बुरी तरह से घायल कर दिया। इस दुर्घटना में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, एक कार तीन यात्रियों को लेकर बोलपुर से कृष्णानगर की ओर जा रही थी। जैसे ही यह वाहन नवद्वीप रेलवे फाटक के समीप पहुंचा, चालक ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटर और फिर एक टोटो सहित अन्य वाहनों को टक्कर मारना शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क पर चल रहे कई राहगीर भी इस कहर का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और नवद्वीप पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित वाहन के चालक समेत चार लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कृष्णानगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, इस दर्दनाक हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है। नवद्वीप थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनियंत्रित कार और अन्य क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in