बशीरहाट के 9 लोगों की 2 महीनों में गई है जान
बशीरहाट : बशीरहाट थाना अंतर्गत संग्रामपुर श्रीबाटी इलाके में शुक्रवार को मातम छा गया। इलाके के 2 श्रमिकों की जहां दुर्घटना में मौत हो गई वहीं चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये सभी ओडिशा में एक पोल्ट्री फॉर्म में काम करने जा रहे थे। बताया गया है कि ये सभी श्रमिक मेटाडोर में सवार होकर ओडिशा की ओर जा रहे थे कि तभी बालेश्वर इलाके में पीछे से आ रहे डंपर ने इनकी गाड़ी को धक्का मार दिया जिससे दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार को ओडिशा पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। उनकी व्यवस्था गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के नाम सहीपुर गाजी और अशरफ सरदार बताये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इसे लेकर बशीरहाट निवासी लगभग 9 लोगों की मौत 2 महीनों में हो गई है, जिसको लेकर इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन की ओर से मृतकों के शवों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
बशीरहाट के दो श्रमिकों की ओडिशा में दुर्घटना में हुई मौत
Visited 75 times, 1 visit(s) today