सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : काशीपुर थानांतर्गत रतन बाबु रोड़ स्थित दो घर भू धंसान के कारण ढह गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, रविवार को काशीपुर इलाके के रतन बाबु रोड़ स्थित एक बस्ती के दो घर जमीन मेें धंस गये। देखते ही देखते पूरा घर मलबे के ढेर में बदल गया। सौभाग्य से परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी, जिसके बाद मौके पर स्थानीय पार्षद कार्तिक चंद्र मन्ना समेत पुलिस पहुंची। स्थानीय पार्षद कार्तिक चंद्र मन्ना ने बताया कि जमीन धंसने के कारण दो घर धंस गया है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को अपने घर में आसरा दिया गया है।
Visited 166 times, 1 visit(s) today