

बारुईपुर : बकुलतल्ला थानांतर्गत बुइचबाटी बेलेचंडी इलाके में रात के अंधेरे में शराब पीकर गाली-गलौज करने का विरोध करने पर शराबियों ने हमला कर एक युवक सायम खान (30) की बुरी तरह पिटाई कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम कुतुबुद्दीन और मुख्तार लस्कर हैं। अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें 9 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। यहां उल्लेेखनीय है कि इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इस मामले में कई अभियुक्त फरार बताये जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जयनगर में गाय को भोजन देने के विवाद में दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला कर एक व्यक्ति राजकुमार हल्दर (45) की हत्या की गई है। इस मामले में गिरफ्तार बलराम अधिकारी को अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने अभियुक्त की जमानत याचिका खारिज कर उसे 3 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।