तिलजला में टैंकर में डूबने से श्रमिकों की मौत के मामले में दो ‌गिरफ्तार

तिलजला में टैंकर में डूबने से श्रमिकों की मौत के मामले में दो ‌गिरफ्तार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तिलजला थानांतर्गत तिलजला रोड स्थित एक साबून कारखाने के अंदर तेल के टैंकर में डूबने से दो श्रमिकों की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अमित चक्रवर्ती और के कुमार हैं। इनमें से अमित साबून कारखाने का स्टोर सुपरवाइजर है और के.कुमार ऑयल टैंकर का ड्राइवर है। ज्वाइंट सीपी क्राइम शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया ‌कि इन दोनों की लापरवाही के कारण टैंकर के हेल्पर और कारखाने के श्रमिक की मौत हुई थी। रविवार को दोनों अभियुक्तों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in