

हुगली : हुगली ग्रामीण पुलिस के पांडुआ थानांतर्गत कुल्टी मोड़ इलाके के जीटी रोड हाटतला में स्थित एसबीआई की एक एटीएम को मध्य रात्रि में लूटने की कोशिश के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक व्यक्ति टोपी पहनकर और चेहरा ढककर एटीएम के अंदर प्रवेश करता है। वह एटीएम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद करने की कोशिश करता है। एटीएम कियोस्क किराये पर दिया गया है, उसके मालिक शुभजीत पाल ने बताया कि रात ढाई बजे एजेंसी की ओर से फोन आया कि एटीएम में डकैती की कोशिश हो रही है। उन्होंने वीडियो भी भेजा। हम जब पहुंचे, तब पुलिस मौके पर मौजूद थी। लुटेरे एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वे पैसे नहीं ले सके। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा और अलार्म तोड़ दिया था। हुगली ग्रामीण पुलिस सूत्रों के अनुसार, मध्य रात्रि के बाद पांडुआ इलाके में एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया। पांडुआ थाने की मोबाइल वैन ने एक संदिग्ध स्विफ्ट कार का पीछा कर दो लोगों को पकड़ लिया। कार से एक गैस कटर बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।