दिल्ली में तृणमूल का ‘हल्ला बोल’ राजघाट में जमकर हुआ बवाल

दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते अभिषेक बनर्जी। साथ में हैं सुदीप बंद्योपाध्याय, कल्याण बनर्जी, अरूप विश्वास, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार, मानस रंजन भुइयां, प्रदीप मजूमदार, डॉ. शशि पांजा, चंद्रिमा भट्टाचार्य, ज्योतिप्रिय मल्लिक, अरूप राय, गौतम देब व सुजीत बोस
दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते अभिषेक बनर्जी। साथ में हैं सुदीप बंद्योपाध्याय, कल्याण बनर्जी, अरूप विश्वास, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार, मानस रंजन भुइयां, प्रदीप मजूमदार, डॉ. शशि पांजा, चंद्रिमा भट्टाचार्य, ज्योतिप्रिय मल्लिक, अरूप राय, गौतम देब व सुजीत बोस
Published on

…एक अक्टूबर को श्रमदान से शुरुआत करते हुए दो को श्रद्धांजलि देकर गांधी जी को याद किया गया

  • गिरीराज को गिरफ्तार करने की मांग
  • राजघाट पर न्यूनतम सौजन्यता भी नहीं दिखाई गयी

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता/ नई दिल्ली : मनरेगा का बकाया समेत राज्य सरकार के कई मदों में रुपए रोके रखने के केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए दिल्ली में हल्ला बाेला है। राजघाट पर सोमवार को जमकर बवाल हुआ। स्थि​ित सम्भालने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस और अद्धसैनिक ब्लों को उतारना पड़ा। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा रोके गये फंड की मांग पर दिल्ली में केन्द्र के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। गांधी जयंती पर उन्होंने राजघाट पर श्रद्धा अर्पित की तथा वहां दाे घंटे तक शांतिपूर्ण धरना दिया। हालांकि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका तथा जगह खाली करने को कहा। राजघाट पर गहमागहमी का माहौल उत्पन्न हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने से भी रोका ​जा रहा है। अभिषेक ने भाजपा को खुली चुनौती दी ​कि अगर फंड नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में जोरदार लड़ाई के लिए तैयार रहियेगा। अभिषेक ने कहा कि मैदान आपका, रेफरी आपका लेकिन चुनौती हम दे रहे हैं। आने वाले दिनों में पता चलेगा कि आपकी क्षमता कितनी है और आम जनता की क्षमता कितनी है। दिल्ली की मिट्टी से यह चुनौती दे रहे हैं कि बंगाल से आये जॉब कार्ड धारकों पर जरा भी आंच आयी तो परिणाम बुरा होगा।

अभिषेक ने कहा कि सबसे पहले गिरिराज सिंह को गिरफ्तार करना चाहिए। कह रहे हैं दुर्नीति हुआ है तो तालिका प्रकाशित करें। अगर दुर्नीति हुई है तो क्यों नहीं एक भी एफआईआर की गयी ? यदि कोई किसी भी तरह से दुर्नीति से जुड़ा है तो जांच करें, लेकिन केंद्र अपनी जिद पर अड़ा है जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in