हाजरा में 6 मंत्रियों को लेकर जवाबी सभा करेगा तृणमूल का सरकारी कर्मचारी संगठन | Sanmarg

हाजरा में 6 मंत्रियों को लेकर जवाबी सभा करेगा तृणमूल का सरकारी कर्मचारी संगठन

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मुख्यमंत्री के पाड़ा हाजरा में 6 मंत्रियों को लेकर तृणमूल पंथी सरकारी कर्मचारी संगठन की ओर से आगामी 3 जून को जवाबी सभा की जायेगी। शनिवार को हाजरा मोड़ पर यह सभा होगी जिसमें राज्य के 6 मंत्रियों के अलावा तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी मौजूद रहेंगे। डीए आंदोलनकारियों की रैली के जवाब में यह सभा की जायेगी। आम तौर पर सत्ताधारी पार्टी के सरकारी कर्मचारी संगठन की ओर से इस तरह की सभा नहीं की जाती है, लेकिन इस मामले में विरोधियों को जवाब देने के लिये यह सभा की जा रही है। गत 6 मई को हाजरा मोड़ पर आयोजित संग्रामी संयुक्त मंच की सभा में राज्य सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी और अब्दुल मन्नान मंच पर पहुंचे थे। बताया गया कि इसके जवाब में ही यह सभा की जा रही है।

Visited 51 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply