चुनावी रण में तृणमूल का कैंपेन सॉन्ग ‘आबार जीतबे बांग्ला’ की हुई औपचारिक शुरुआत

हर साजिश के खिलाफ एक होकर उठने वाले लोगों की जोरदार आवाज है यह गीत : तृणमूल
चुनावी रण में तृणमूल का कैंपेन सॉन्ग ‘आबार जीतबे बांग्ला’ की हुई औपचारिक शुरुआत
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य में विधानसभा का चुनाव होना है। राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और राजनीतिक पार्टियां भी अपनी तैयारियां में जुटी हुई हैं। नेता अपनी-अपनी पार्टी की रणनीतियों को धार देने में जुटे हैं। बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता कर्मी मैदान में उतर चुके हैं। इसी बीच पार्टी ने अपना कैंपेन गीत जोतोई कोरो हमला, आबार जीतबे बांग्ला यानी जितना भी हमला करो, फिर जीतेगा बंगाल! की औपचारिक शुरुआत की।

AbarJitbeBangla सुनें और जमीन की असली ताकत को महसूस करें...

तृणमूल की तरफ से कहा गया कि #AbarJitbeBangla हमारा कैंपेन सॉन्ग आखिरकार आ गया है, जो बंगाल के हर कोने में जोश भरने के लिए तैयार है ! इसे सुनें और हमारी जमीन की असली ताकत को महसूस करें। बंगाल की मजबूत धड़कन, लाखों लोगों का अटूट हौसला जो चुप रहने से इनकार करते हैं, हर साजिश और हमले के खिलाफ एक होकर उठने वाले लोगों की जोरदार आवाज। यह गाना हमारे विरोध की धड़कन है, हमारे गौरव का गान है, मां-माटी-मानुष की आवाज है, जो ऐलान करती है जितना भी हमला करो, फिर जीतेगा बंगाल !

तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गीत को साझा किया

टीएमसी के अनुसार, यह कैंपेन सॉन्ग राज्य के हर कोने में पहुंचकर लोगों में ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा। तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गीत को साझा किया। पार्टी नेताओं के अनुसार, यह गीत केवल एक चुनावी प्रचार माध्यम नहीं है, बल्कि यह तृणमूल कांग्रेस की विचारधारा, संघर्ष और ‘मां-माटी-मानुष’ की भावना को व्यक्त करता है। गीत के जरिए पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि तमाम विरोध और हमलों के बावजूद बंगाल एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के साथ खड़ा रहेगा। गौरतलब है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल प्रचार के नये-नये तरीके अपना रहे हैं। कैंपेन गीतों को जनता से जुड़ने का एक अहम माध्यम माना जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in