

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य सरकार के विकास कार्यों का ''उन्नयनेर पंचाली'' के जरिये तृणमूल के सांसद और मंत्री विशिष्ट लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। यह ''उन्नयनेर पंचाली'' पिछले 15 वर्षों में राज्य सरकार के विकास कार्यों को दर्शाता है। राज्य की प्रगति का संदेश तथा सीएम ममता बनर्जी का पत्र लेकर तृणमूल के सांसद और मंत्री विशिष्ट जनों से मिल रहे हैं उनके प्रति सम्मान व्यक्त कर रहे हैं।
विशिष्ट जनों को सम्मान व्यक्त किया गया
अब तक विभिन्न क्षेत्रों के कई विशिष्ट जनों को सम्मान व्यक्त किया गया और उन्हें उन्नयनेर पंचाली दिया गया। सांसद मिताली बाग और मंत्री ज्योत्सना मांडी ने सुदेशना राय से मुलाकात की। मिताली बाग ने कहा कि महिलाओं की आवाज की समर्थक सुदेशना रॉय से मिलकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। हमने उन्हें ''उन्नयनेर पंचाली'' बॉक्स, राज्य रिपोर्ट कार्ड और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पत्र भेंट किया। हमने बंगाल के विकास की यात्रा और समावेशी भविष्य के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता पर विचार-विमर्श किया। ज्योत्सना मांडी ने कहा कि तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देशों के अनुसार, हमने पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष और प्रख्यात फिल्म निर्देशक और अभिनेत्री सुदेशना रॉय के आवास पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। सुदेशना जी को सम्मानित किया, जो 'उन्नयनेर पंचाली' हैं, यानी पिछले 15 वर्षों में राज्य सरकार के अभूतपूर्व विकास का लेखा-जोखा प्रस्तुत करती हैं और अपने परोपकारी कार्यों से प्रेरणा लेती हैं। इससे पहले सांसद नदीमुल हक ने प्रख्यात संगीतकार इंद्रदीप दासगुप्ता से मुलाकात की और उन्हें उन्नयन पंचाली बॉक्स, राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड और मुख्यमंत्री का पत्र भेंट किया। वहीं सांसद डॉ शर्मिला सरकार तथा मंत्री डॉ शशि पांजा ने प्रोफेसर डॉ. मणिमय बंद्योपाध्याय को मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें उनका पत्र और उन्नयनेर पंचाली भेंट किया, जिसमें इस परिवर्तनकारी यात्रा में उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया। एक संदेश में कहा गया है कि प्रोफेसर डॉ. मणिमय बंद्योपाध्याय के दूरदर्शी नेतृत्व में, आईपीजीएमईआर और एसएसकेएम अस्पताल बंगाल की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा की जीवनरेखा के रूप में मजबूती से खड़े हैं।