तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
बैरकपुर : दमदम- बैरकपुर जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को बैरकपुर के चिड़ियामोड़ स्थित तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें पठन-पाठन की सामग्रियां वितरित की गईं। दमदम- बैरकपुर जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष तापस भकत के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विधायक राज चक्रवर्ती ने तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के कार्यों की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा समाज के प्रत्येक क्षेत्र के लोगों के लिए किया जा रहा काम सराहनीय है। विशेषकर छात्र-छात्राओं और युवाओं के लिए प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अपने स्तर पर हर सहयोग कर रहे हैं।
तापस भकत ने कहा कि करीब ढाई सौ लोगों ने रक्तदान किया। दमदम- बैरकपुर जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि हिंदी भाषी छात्र-छात्राओं को शिक्षा और उच्च शिक्षा में किसी भी मदद के लिए कहीं भी कोई समस्या हो रही है तो हम उन्हें अपनी ओर से पूरा सहयोग करने का प्रयास करते आए हैं और करते रहेंगे। इस मौके पर टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव, पार्षद व बैरकपुर यूनिट के अध्यक्ष रमेश साव, विमल साव, केके मिश्रा सहित दमदम- बैरकपुर तृणमूल जिला संगठन के कई कार्यकर्ताओं की भी उपस्थित रही।

