आरोप : रेलवे ने 1 जोड़ी हावड़ा-सिंगुर लोकल ट्रेन को बंद करने का दिया था निर्देश
मंत्री बेचाराम मन्ना ने करीब दो घंटे तक किया प्रदर्शन
पूर्व रेलवे ने कहा, लोकल को बंद नहीं बल्कि उसके रूट का विस्तार किया गया है
सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : नये साल की सुबह से सिंगुर लोकल के सिंगुर होते हुए तारकेश्वर जाने की बात कही गयी थी, लेकिन विरोध के चलते ट्रेन को सिंगुर से वापस हावड़ा लौटना पड़ा। दरअसल राज्य के मंत्री और सिंगुर के तृणमूल विधायक बेचाराम मन्ना के नेतृत्व में सिंगुर निवासियों और तृणमूल कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन भी दिया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि वर्ष 2009 में पूर्व रेलमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा से सिंगुर के बीच 1 जोड़ी लोकल ट्रेन चलायी थी। उसे पूर्व रेलवे ने बंद करने का निर्देश जारी किया है। यह गलत है। इसके लिए स्थानीय लोगों ने मंत्री के नेतृत्व में सुबह 6.30 बजे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंच गये। वहीं हावड़ा से ट्रेन बुधवार की सुबह करीब 6:45 बजे सिंगुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर दाखिल हुई। ट्रेन को विस्तारित नये रूट पर तारकेश्वर जाना था, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी। स्थिति को संभालने के लिए रेलवे पुलिस और हुगली जिला ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची। मंत्री बेचाराम ने साफ किया कि जब तक रेलवे इस फैसले को रद्द नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं लगातार विरोध के कारण सुबह 8:12 बजे रुकी हुई ट्रेन हावड़ा लौट गयी। उसके बाद प्रदर्शनकारी भी चले गये। उन्होंने चेतावनी दी कि गत गुरुवार की सुबह ट्रेन को तारकेश्वर ले जाने की कोशिश की गयी तो फिर से विरोध शुरू हो जायेगा।
क्या कहा रेलवे के अधिकारी ने : पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्ता ने जानकारी दी है कि अगली सूचना तक ट्रेनें तय समय-सारणी के अनुसार चलेंगी। दीप्तिमय ने कहा कि कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई है, केवल बेहतरी के लिए ट्रेन का रूट बढ़ाया गया है। अगर किसी क्षेत्र विशेष के लोग इसे रोकते हैं तो यह उनके हित के खिलाफ है। गत सोमवार को रेलवे ने सूचित किया कि नये साल के पहले दिन से हावड़ा-सिंगुर लोकल का रूट बदल दिया जाएगा। सिंगुर तक जानेवाली एक जोड़ी ट्रेन हावड़ा और हरिपालके बीच और एक जोड़ी ट्रेन हावड़ा और तारकेश्वर के बीच चलेगी।