सिंगुर में टोटो चोर गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस टोटो चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर दिखाते हुए
पुलिस टोटो चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर दिखाते हुए
Published on

हुगली : हुगली ग्रामीण पुलिस के सिंगुर थाने पुलिस ने टोटो चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन अभियु्क्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम स्वपन सिकदार, लोकनाथ साव और बिकी साव हैं। स्वपन दादपुर और लोकनाथ और बिकी चुंचुड़ा के बंडेल के रहने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में सिंगुर इलाके में लगातार टोटो की चोरी की घटनाएं हो रही थी। सिंगुर इलाके से चोरी हुए तीन टोटो बरामद किए है। सिंगुर थाने के सब-इंस्पेक्टर सुकांत मंडल ने शुओ -मोटो मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। सबसे पहले स्वपन सिकदार को गिरफ्तार कर चंदननगर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चुंचुड़ा थाना अंतर्गत बंडेल इलाके मे छापेमारी कर इस गिरोह से जुड़े लोकनाथ साव और बिकी साव को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर सिंगुर इलाके से और दो टोटो बरामद किए किये। जांच की जिम्मेदारी सिंगुर थाने के सब-इंस्पेक्टर अब्दुर रहीम को सौंपी गई है। दूसरी ओर डीएसपी मुख्यालय अग्निशेवर चौधरी, सीआई तारकेश्वर प्रशांत चटर्जी,थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां के उपस्थिति में साइबर डेस्क द्वारा बरामद 37 मोबाइल उनके असली हकदारों को लौटा दिए गए। राज्य के विभिन्न हिस्सों से हुगली ग्रामीण पुलिस के साइबर सेल ने बरामद किया था। खोए हुए मोबाइल पाकर लोगो ने पुलिस के कार्याें की सराहना की।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in