कल जेयू आयेगी यूजीसी की टीम

Published on

जेयू ने सौंपी रिपोर्ट
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कल यानी बुधवार को यूजीसी का एक प्रतिनिधि दल जादवपुर विश्वविद्यालय में आयेगा। यहां कैंपस में आकर परिस्थितियों को टीम देखेगी। जेयू में स्टूडेंट की मौत के मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के अलावा देश में भी इस विश्वविद्यालय का प्रतिष्ठित नाम है। हालांकि इस घटना के बाद जेयू को 'इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस' का तगमा नहीं देने के पक्ष में यूजीसी की एक कमेटी ने सिफा​रिश की है। इस स्कीम के अधीन देश के 10 सरकारी व 10 निजी विश्वविद्यालयों को चुना जायेगा। यह तगमा पाने वाले विश्वविद्यालय को ऑटोनोमस यानी स्वायत्त विश्वविद्यालय के तौर पर परिभाषित किया जाता है। केंद्र सरकार ने जेयू के इस तगमे के लिये चुना है, लेकिन छात्र की अस्वाभाविक मौत की घटना के बाद अब यूजीसी के एक वर्ग ने इस पर आपत्ति जाहिर की है। इधर, घटना काे लेकर यूजीसी को जेयू प्रबंधन ने रिपोर्ट सौंपी है। इसमें जिस तरह गत 4 दिनों में घटनाक्रम हुए, उसका जिक्र किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in