OMG ! आज Salman Khan के काॅनसर्ट के लिए इतने पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

Published on

 सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ईस्ट बंगाल क्लब में शनिवार यानी आज आयोजित होने वाले सलमान खान के दबंग काॅनसर्ट को लेकर कोलकाता पुलिस द्वारा आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गए हैं। इस दिन ईस्ट बंगाल क्लब के अंदर और बाहर करीब 1 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। लालबाजार सूत्रों के अनुसार आयोजन स्थल पर एक एडिशनल सीपी रैंक और 2 ज्वाइंट सीपी रैंक के पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही 7 डीसी रैंक के पुलिस ऑफिसर ईस्ट बंगाल क्लब के विभिन्न प्रवेश और निकासी द्वार पर मौजूद रहेंगे। लाबाजार सूत्रों के अनुसार शनिवार को आयोजित होने वाले काॅनसर्ट में करीब 16 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान सुरक्षा व्यस्था में किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। आयोजन स्थल में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वहीं क्लब के बाहर पुलिस पिकेट स्थापित की गई है। गौरतलब है कि शनिवार को आयोजित होने वाले दबंग काॅनसर्ट में सलमान खान के साथ ही कई बॉलीवुड सितारे परफॉर्म करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in