महानगर में सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर इस साल महानगर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। आज 15 अगस्त के अवसर पर महानगर में रेड रोड पर करीब 2 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। पूरे रेड रोड को 13 जोन में बांटा गया है। इन 13 जोन में 86 सेक्टर हैं। रेड रोड पर परेड के दौरान 17 डीसी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक संभालने के लिए और दो डीसी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। वहां पर 46 असिस्टेंट कमिश्नर, 90 इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग की जा रही है। शहर के 100 से अधिक गेस्ट हाउस और होटलों में पुलिस की ओर से विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। महानगर के सभी थाने की पुलिस को उनके इलाके के गेस्ट हाउस और होटलों में ठहरने वाले लोगों के दस्तावेज की जांच करने के लिए कहा गया है। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उससे पूछताछ करने के लिए कहा गया है। पुलिस की ओर से 15 अगस्त को रेड रोड के निकट 3 क्यूआरटी, 8 सैंड बैग मोर्चा, 11 सैंड बैग बंकर और 6 पुलिस असिस्टेंट बूथ बनाया गया है। रेड रोड के अलावा महानगर के विभिन्न मंदिर, शॉपिंग मॉल और दार्शनिक स्थलों के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी।
Independence Day 2023 : आज स्वाधीनता दिवस पर रेड रोड पर तैनात रहेंगे 2 हजार पुलिस कर्मी
Visited 268 times, 1 visit(s) today