आज इन जिलों समेत महानगर में होगी झमाझम बार‍िश | Sanmarg

आज इन जिलों समेत महानगर में होगी झमाझम बार‍िश

Fallback Image

तूफानी बारिश के साथ ही साथ गर्म रहेगा अगले सप्ताह का मौसम
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 24 घंटे में राज्य के जिलों समेत कोलकाता में भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तर बंगाल के पांच जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरदुआर में भारी बारिश की संभावना है। रविवार को मेघला आकाश रहेगा तथा बारिश होगी। वहीं दक्षिण 24 परगना में लगभग 40 से 50 किमी की रफ्तार से तूफान के आने की संभावना जतायी गयी है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दिनों की तुलना में शिल्पांचल के जिलों में तूफानी बारिश के कम होने के आसार हैं। 28 और 29 तारीख को दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में गरज और हल्की बारिश के साथ हल्की आंधी चलने की संभावना है। अगले 5 दिनों में कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार भी जा सकता है। इस दौरान तूफानी बारिश भी होती रहेगी।
कोलकाता का तापमान रहेगा 38 से 39 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के सिर्फ कोलकाता का तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है। इस दौरान बारिश भी होगी ऐसे में अगले दो दिनों तक लू की कोई चेतावनी नहीं है। दक्षिण बंगाल ही नहीं, उत्तर बंगाल में भी बारिश जारी है लेकिन जून की शुरुआत से इसमें फिर से थोड़ी तेजी आ सकती है। अगले 24 घंटों में उत्तर बंगाल के पांच जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर में भारी बारिश की संभावना है। पूरे देश में इस बार मानसून थोड़ी देरी से आ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 5 जून को देश में मानसून दस्तक दे रहा है। फिलहाल बंगाल में मानसून आने में देर है। इस कारण लोगों फिलहाल गर्मी का सामना करना पड़ेगा। अगले सप्ताह का मौसम बारिश के साथ ही साथ गर्मी भरा हो सकता है।
बंगाल में देर से पहुंचेगा मानसून
बंगाल में अभी जो बारिश हो रही है, वह काल बैसाखी के कारण हो रही है। अभी मानसून आने में देर है। बंगाल समेत पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश की उम्मीद है। इस दौरान नगरनिगम व विभिन्न नगरपालिकाओं द्वारा तैयारी की जा रही है। ताकि सड़कों पर बारिश के कारण पानी जमा न हो पाए। वहीं एयरपोर्ट इलाके में निकासी व्यवस्था को ठीक रखने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा संबंधित नगरपालिका को चिट्ठी भेजी जा चुकी है।

Visited 155 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर