TMC नेता की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने कथित हमलावर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

जयनगर: दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के बामुंगाची गांव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता सैफुद्दीन लश्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टीएमसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सैफुद्दीन लश्कर को अज्ञात बदमाशों ने सड़क पर करीब से गोली मार दी। जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया।

कथित हमलावर की पीट-पीटकर हत्या

फायरिंग की वारदात के बाद स्थानीय लोगों और सैफुद्दीन लश्कर के समर्थकों ने कथित हमलावरों में से एक को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी, जबकि दूसरे को पुलिस ने किसी तरह बचा लिया।दो गुटों के बीच झड़प के बाद पूरा इलाके में तनाव फैल गया। एक के बाद एक इलाके के कम से कम 10 घरों में आग लगा दी गई। पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। रिपोर्ट दर्ज होने तक इलाके में तनाव बरकरार था।

दलुआखाली गांव के कई घरों में तोड़फोड़-लूटपाट

पुलिस ने बताया कि सैफुद्दीन को बदमाशों ने उस वक्त गोली मारी जब वह घर से बाहर थे। वहीं, लस्कर की पत्नी पंचायत प्रधान हैं। स्थानीय लोगों के बाद घटना के बाद पड़ोसी दलुआखाली गांव में कई घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई तथा आग लगा दी गई। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस की मौजूदगी में उनके घरों में आग लगा दी गई और दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने से रोका गया। हत्या के पीछे स्थानीय विधायक विश्वनाथ दास ने राज्य की विपक्षी दलों पर साजिश का आरोप लगाया। जबकि माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने हत्या को लेकर पुलिस से उचित जांच करने की बात कही।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in