कोलकाता : 2019 के बाद 2024। पांच साल बाद एक बार फिर से तृणमूल ब्रिगेड में रैली हो रही है। अभिषेक बनर्जी लोकसभा चुनाव से पहले ‘जननगरजन’ बैठक को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने मोदी शासन की तुलना जमींदारी से की। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बंगाल को वंचित रखा है। इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा कि “अगर ममता बनर्जी नहीं होतीं, तो बंगाल के करोड़ों लोग अभी भी बंदूक की गोलियों से मर रहे होते। अभिषेक बनर्जी ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि उन्हें दीदी या मोदी किसकी गारंटी चाहिये। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अभिषेक ने दिया नया स्लोगन ‘जनगण गर्ज़न बांग्ला विरोधियों का विसर्जन’। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आगामी राय बंगला विरोधियों की विदाई होगी। यह तृणमूल का ब्रिगेड नहीं यह ग़रीबों का ब्रिगेड है जिनका हक़ का पैसा बीजेपी ने बंद कर दिया है।गनगर्ज़न सभा से बीजेपी पर खूब बरसे अभिषेक, जनता से पूछा – “मोदी या दीदी” बाहरी लोग चाहिए या भूमि पुत्र, पीएम भ्रष्टाचार की बात करते है मगर सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी उनके पास बैठे हैं। अब जनता को फ़ैसला लेना है।
TMC Jana Garjana : दीदी या मोदी? आपको किसकी गारंटी चाहिये?
Visited 78 times, 1 visit(s) today