इस Trinamool नेता पर लगा नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपये घूस लेने का आरोप

इस Trinamool नेता पर लगा नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपये घूस लेने का आरोप
Published on

अभियुक्त है पंचायत उप प्रधान का पति, अभियुक्त ने किया आरोपों से इनकार
बनगांव : बनगांव के बागदा थाना अंतर्गत रानीहाटी इलाके के निवासी रामकृष्ण बाला ने प्राथमिक शिक्षक की नौकरी दिलवाने के लिए 10 लाख रुपये घूस लेने का आरोप गायघाटा झाउडांगा ग्राम पंचायत की उपप्रधान आन्नारानी विश्वास के पति समीर विश्वास पर लगाया है। समीर इलाके में प्रभावशाली तृणमूल नेता के रूप में जाना जाता है। रामकृष्ण का कहना है​ कि समीर और वह पूर्व परिचित हैं। दोनों का घर आना-जाना रहता है। साल 2017 में समीर ने अपनी ऊंची पहुंच के बारे में बताते हुए उसके बेटे की प्राथमिक शिक्षक की नौकरी करवा देने की पेशकश की। समीर ने इसके लिए 10 लाख रुपये की मांग की। बेटे के अच्छे भविष्य के बारे में सोचकर उन्होंने समीर को रुपये दे दिये। रामकृष्ण का आरोप है कि उसने नकद रुपये दिये थे जिसको लेने के बाद समीर ने एक कागज में लिखकर अपना स्टैंप लगाकर भी उसे दिया। आरोप है कि इसके बाद भी जब बेटे को नौकरी नहीं मिली तो उसने समीर से जवाब तलब किया। समीर ने उसे कहा कि उसने घूस के लिए रुपये कई नेताओं व मंत्रियों को दिये हैं। हालांकि अब वह रुपये लेने की बात से भी इनकार कर रहा है। तृणमूल नेता अब उसे और उसके बेटे की हत्या की धमकी भी दे रहा है जिस कारण वह अब बाध्य होकर पुलिस व अदालत में गया है। वहीं दूसरी ओर समीर विश्वास ने रुपये लेने की बात से इनकार करते हुए आरोप लगाया है कि रामकृष्ण से उसने सूद पर रुपये लिये थे, रुपये देने के बाद भी वह सूद की मांग कर रहा है जिसे देने से मना करने के कारण ही वह झूठे आरोप लगा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है ​मिली शिकायत पर छानबीन शुरू की गयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in