कार में बैठकर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कर रहे थे सट्टेबाजी, दो गिरफ्तार

कार में बैठकर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कर रहे थे सट्टेबाजी, दो गिरफ्तार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में कार के अंदर बैठकर क्रिकेट सट्टेबाजी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत वॉटरलू स्ट्रीट की है। अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल फोन और एक कार जब्त की गयी है । रविवार को दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के एआरएस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग हेयर स्ट्रीट इलाके में शनिवार को भारत- पाकिस्तान के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी कर रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर एआरएस अधिकारियों ने अभियुक्तों के लोकेशन को ट्रैक करना शुरू की। लोकेशन ट्रक कर पुलिस वॉटरलू स्ट्रीट में पहुंची लेकिन सटोरिये किस मकान में छिपे हैं यह उन्हें पता नहीं चल रहा था। बाद में सड़क किनारे खड़ी एक सफेद कार देखकर पुलिस को संदेह हुआ। कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर से दो सटोरियों को पकड़ा। अभियुक्तों के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया। यह लोग विशेष ऐप के जरिए सट्टेबाजी कर रहे थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in