चंद्रकोना में एक महिला का जला हुआ शव बरामद होने से मचा हड़कंप

चंद्रकोणा में आग में झुलसी महिला का शव बरामद होने के बाद पहुंची पुलिस व लगी लोगों की भीड़
चंद्रकोणा में आग में झुलसी महिला का शव बरामद होने के बाद पहुंची पुलिस व लगी लोगों की भीड़
Published on

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोणा रोड इलाके में एक महिला का झुलसा हुआ शव बरामद किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की प्राथमिक जांच करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोना रोड के गढ़बेता 3 ब्लॉक के दुर्लभगंज इलाके में बड़पार से सटे ठाकुर मंदिर के पास शनिवार दोपहर 2 बजे एक महिला का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। इलाके के लोगों ने एक महिला का जला हुआ शव वहां पर पड़ा देखा। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। महिला के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस फिलहाल यह पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी कर रही है कि कोई महिला लापता तो नहीं है। वह महिला आग में कैसे झुलसी और उसका शव वहां कैसे आया इस बारे में फिलहाल पुलिस भी अंधेरे में है और मामले की जांच करने में जुट गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in