JU Ragging Case : घटना की रात करीब आधे घंटे तक स्वप्नेंदु को नग्न कर … | Sanmarg

JU Ragging Case : घटना की रात करीब आधे घंटे तक स्वप्नेंदु को नग्न कर …

  • घटना की रात करीब आधे घंटे तक नग्न कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था छात्र को
  • जादवपुर मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों को अलीपुर कोर्ट में पेश करती पुलिस

कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र की मौत घटना में पुलिस को सनसनीखेज जानकारी प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर 9 अगस्त की रात जादवपुर के छात्रावास में क्या कुछ घटना घटी थी इसकी जानकारी हासिल की है। लालबाजार सूत्रों के अनुसार 9 अगस्त की रात 10 बजे मो. आरिफ, मो. आसिफ अजमल, अंकन सरदार, सप्तक कामिल्य, असित सरदार और सुमन नस्कर छात्रावास पहुंचे और मृतक से परिचय देने को कहा। इस दौरान उसे छात्रावास के रूम नंबर 68, 73 और 75 में ले जाया गया।
दीपशेखर ने मृतक के नाम से लिखा था पत्र
इसके बाद रात 11 बजे के करीब सौरव चौधरी, दीपशेखर दत्ता, मो. आरिफ और सप्तक कामिल्य मृत छात्र को लेकर छात्रावास की चौथी मंजिल पर स्थित रूम नंबर 104 में पहुंचे, जहां सौरव और सप्तक ने मृतक को डीन ऑफ स्टूडेंट्स’ को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखने को कहा।
छात्र ने पत्र लिखने से मना कर दिया
हालांकि, मृत छात्र ने पत्र लिखने से मना कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपशेखर ने पूछताछ के दौरान यह बात कबूल की है कि मृतक द्वारा मना किए जाने के बाद उसी ने मृत छात्र के नाम पर पत्र लिखा था। लालबाजार सभी अभियुक्तों की हैंडराइटिंग की जांच हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से करवा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि मृतक से इंट्रोडक्शन लेने के बाद उस पर जबरन दबाव देकर नग्न होने के लिए कहा गया। पुलिस का अनुमान है कि पत्र लिखने के बाद मृत छात्र को दोबारा छात्रावास के निचले मंजिल पर स्थित एक रूम में जाया गया और परिचय देने के नाम पर उस पर नग्न होने के लिए दबाव बनाया गया। रात करीब 11.15 बजे से लेकर रात 11.45 बजे तक मृतक को छात्रावास के कमरे में नग्न करके रखा गया था। पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी हासिल हुई है कि रात करीब 10.05 बजे मो. आरिफ ने अपने मोबाइल फोन से डीन ऑफ स्टूडेंट्स को फोन कर मृतक के अस्वभाविक हरकत करने की जानकारी दी, जिसके बाद डीन ने हॉस्टल सुपर को फोन कर घटना की जानकारी देते हुए उन्हें घटनास्थल पर जाने को कहा।
छात्रावस की ऊपरी मंजिलों का दौरा नहीं किया गया
आरोप है कि हॉस्टल सुपर छात्रावास की पहली मंजिल का चक्कर लगा कर वापस लौट गए। उन्होंने छात्रावस की ऊपरी मंजिलों का दौरा नहीं किया। डीन को फोन करने के बाद सौरव ने आरिफ के ही फोन से मृत छात्र के घर वालों को फोन कर उनसे कहा कि वह ठीक है। इस घटना के बाद ही प्रथम वर्ष के छात्र की छात्रावास की बालकोनी से गिरने के कारण मौत हो गई। पूछताछ में प्राप्त जानकरियों की सहायता से घटना की रात की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

 

Visited 190 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर