Kolkata Mocha News : 100 की स्पीड से आया तूफान, पेड़ के नीचे…

Kolkata Mocha News : 100 की स्पीड से आया तूफान, पेड़ के नीचे…
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सोमवार को यानी सप्ताह के पहले दिन शाम के समय लगभग 100 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में तूफान आया जिसने कहीं राहत तो कहीं आफत जैसा काम किया। शाम के समय जब लोगों के ऑफिस से घर जाने का समय हुआ तो उस समय आये तूफान के कारण लोग जहां-तहां फंस गये। भले ही मोचा बंगाल में नहीं आया, लेकिन इसका असर खत्म होते ही कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश हुई। इधर, अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि कोलकाता से उत्तर-पश्चिमी दिशा में 84 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से 3 मिनट तक हवाएं बहीं। वहीं दमदम में हवा की रफ्तार 62 कि.मी. प्रति घण्टे थी जो 1 मिनट के लिये थी। कोलकाता के अलावा दोनों 24 परगना, हावड़ा, हुगली और नदिया के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हुई। इधर, कालबैशाखी के कारण बैरकपुर के मंगलपांडेय घाट पर एक पेड़ ​के नीचे दो लोग दब गये ​जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। वहीं एक युवती घायल हो गयी। मृतक का नाम कौशिक ढाली बताया गया है जो कि नदिया का रहने वाला था। वहीं बैरकपुर के मोहनपुर थाना के चालबाजार इलाके में कालबैशाखी के समय एक नारियल पेड़ के गिर पड़ने से एक दंपति घायल हो गया। घायलों सरस्वती विश्वास व अरुण विश्वास को अस्पताल ले जाया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। आरोप है कि उस पेड़ को हटाये जाने में काफी समय लगा। 20 तारीख तक बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि बिहार से ओड़िशा तक अपर एयर ट्रू की मौजूदगी और बंगाल की खाड़ी से भारी मात्रा में नमी के प्रवेश के कारण सोमवार से 20 तारीख तक आंधी व तूफान के साथ बारिश की संभावना है। बताया गया कि सबसे अधिक आंधी-तूफान और बारिश 18 से 20 तारीख के बीच हो सकती है। बताया गया कि 15 से 17 तारीख तक दक्षिण बंगाल के वि​भिन्न जिलों में 30 से 40 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है। वहीं 18 से 20 तारीख के बीच 40 से 50 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसी तरह उत्तर बंगाल के जिलों में 15 से 20 तारीख तक 30 से 40 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in