सीएम ने 2 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान
कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को चिकित्सा सेवाएं नहीं मिलने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। इस दिन मुख्यमंत्री ने इन परिवारों के साथ खड़े रहने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सरकार की और से मृतक के परिवारों को मुआवजे के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे।
Visited 45 times, 1 visit(s) today