राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 11

24 घंटे में 4 नए मामले आए सामने
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

कोलकाता : राज्य में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। बीते एक सप्ताह में राज्य में कुल 11 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। शनिवार तक राज्य में 7 संक्रमित मरीज थे, इनमें से दो दक्षिण 24 परगना जिले के मग्राहाट अस्पताल में भर्ती थे। रविवार को चार नए मामले सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इनमें से कुछ मरीज बेलियाघाटा आईडी अस्पताल, एनआरएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। 6 मरीज कोलकाता के ईएम बायपास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं, जबकि 1 मरीज दक्षिण कोलकाता के एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती है। सभी की रिपोर्ट आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिए कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, संक्रमितों में से अधिकांश को सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिन मरीजों को सांस संबंधी परेशानी हो रही है, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं, ताकि यह समझा जा सके कि वायरस का उनके शरीर पर कितना प्रभाव पड़ा है।

हम पूरी तरह से तैयार हैं : स्वास्थ्य राज्यमंत्री

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि 'हम हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। राज्य सरकार की ओर से पूरी तैयारी की गई है। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहना जरूरी है।'

स्वास्थ्य भवन की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने सभी से अपील की है कि वे सतर्क रहें, मास्क का उपयोग करें, भीड़भाड़ से बचें और नियमित रूप से हाथ धोने की आदत बनाए रखें। साथ ही, जिन लोगों को बूस्टर डोज नहीं लगी है, वे जल्द से जल्द लगवाएं। कोरोना भले ही पहले जैसा घातक न हो, लेकिन लापरवाही से इसके परिणाम फिर से गंभीर हो सकते हैं। इसलिए सावधानी और जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in