पारा 41 डिग्री के पार ! धूप ने किया परेशान, सड़कें दिखी सुनसान

पारा 41 डिग्री के पार ! धूप ने किया परेशान, सड़कें दिखी सुनसान
Published on

धर्मतल्ला, रासबिहारी, गरियाहाट सहित कई प्रमुख सड़कें हुईं सुनसान
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : रविवार को कोलकाता का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया। दोपहर में झुलसा देने वाली गर्मी महसूस हो रही है। प्रचंड गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में ही रहना बेहतर समझें तभी इस दिन सड़कें भी सुनसान दिखीं। रविवार को छुट्टी होने के कारण लोग घरों में रहना बेहतर समझें। धर्मतल्ला इलाका जो कोलकाता के व्यस्तम इलाकों में से एक है। यहां बस स्टैंड से लेकर कई मार्केट्स हैं। रोजाना खचाखच भीड़ होती है। गाड़ियों की लंबी कतारें लगती हैं। वाहनों के हॉर्न से गुंजता रहता है लेकिन दोपहर को मेयो रोड, केसी दास एरिया व अन्य सड़कें सुनसान दिखी। बस स्टैंड भी खाली खाली दिखी।
ये सड़कें भी दिखीं खाली – खाली
न केवल धर्मतल्ला बल्कि कोलकाता के अन्य चहलपहल वाले इलाके जैसे रासबिहारी, गरियाहाट, हाथीबागान सहित अन्य भी खाली खाली ही दिखे। दोपहर में वाहनों की संख्या भी अन्य दिनों की तुलना में कम देखी गयी। शहर की मुख्य सड़कें दोपहर के समय सुनसान नजर आयी है।
10 बजे तक निपटा लें बाहर के जरूरी काम
मौसम विभाग ने भी सतर्कता देते हुए कहा कि दोपहर में बाहर नहीं निकलने में ही भलाई हैं। ऐसे में लोग 10 -11 बजे तक अपने जरूरी निपटाकर गर्मी से राहत के लिए घर में ही रहें। जैसा कि डॉक्टर्स भी सलाह दे रहे हैं कि जब तक बहुत जरूरी काम नहीं हो तब दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से बाहर ना निकलें। कोलकाता सहित पूरे दक्षिण बंगाल में सोमवार से अगले पांच दिनों के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है।
15 जिलों में लू की चेतावनी
15 जिलों में 19 – 20 अप्रैल तक लू चलने की चेतावनी है। कोलकाता में पारा 40 डिग्री के आसपास रहेगा। बैसाख का पहला सप्ताह इसी तरह जारी रहेगा। हालांकि कई जिलों में तापमान में गिरावट की भी संभावना है तथा कुछ समय तक बादल छाये रहेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in