सरकार और राजभवन के बीच खींचतान का मुद्दा अब विधानसभा में !

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य सरकार और राजभवन के बीच चल रही खींचतान का मुद्दा अब विधानसभा तक पहुंच सकता है। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा में राज्यपाल की 'भूमिका' के खिलाफ तृणमूल प्रस्ताव ला सकती है। गुरुवार काे 7 सितंबर को विधानसभा के मानसून सत्र का अंतिम दिन होगा यह अभी तक तय था, लेकिन अगर यह प्रस्ताव आता है तो विधानसभा का सत्र एक दिन बढ़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक 7 तारीख को बीए कमेटी की बैठक होगी। उसी दिन इस प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है। राज्यपाल का शिक्षा विभाग से सीधा टकराव चल रहा है, विधानसभा में ऐसा प्रस्ताव आ सकता है। हालांकि आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। उल्लेखनीय है कि जुलाई में मानसून सत्र शुरू हुआ और उस समय से यह चर्चा तेज थी कि तृणमूल परिषद का एक वर्ग राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव लाना चाहता था लेकिन अंत में शीर्ष नेतृत्व के सहमत नहीं होने के कारण विधानसभा में राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव नहीं लाया गया। अब एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गयी है कि इसी सत्र में यह प्रस्ताव लाया जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in