ज्वेलरी शोरूम में लगी ग्राहकों की भीड़
कोलकाता : अक्षय तृतीया के अवसर पर महानगर के विभिन्न ज्वेलर्स ने आकर्षक ऑफर लाया है। इस दौरान सोना – चांदी का बाजार चमक रहा है। इससे आभूषण कारोबारियों में खुशी है। इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है मेकिंग चार्जेज पर 50 प्रतिशत तक की छूट। इससे ग्राहकों को बहुत लाभ पहुंच रहा है। दीवान सन्स ज्वेलर्स के डायरेक्टर विमल दीवान ने कहा कि गहनों की मेकिंग चार्जेज पर 50 प्रतिशत की छूट है। साथ ही डायमंड व प्रिसियस स्टोन में 5 प्रतिशत की छूट दी गयी है। 5 से 100 ग्राम की गोल्ड चेन मेकिंग चार्ज फ्लैट 121 रुपये है। इसके अलावा डायमंड, पोल्की एवं वैवाहिक ज्वेलरी की मांग है, साथ ही अक्षय तृतीया पर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सावनसुखा ज्वेलर्स के डायरेक्टर सिद्धार्थ रूपचंद सावनसुखा ने कहा कि ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेज पर अप टू 100 प्रतिशत की छूट है। साथ ही डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी पर सोना का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है। वहीं अक्षय तृतीया का बाजार काफी अच्छा है। यह कहा जाये कि उम्मीद से बेहतर है। इस बार लोगों में गहनों की खरीद के लिए उत्साह देखा गया है। सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ है। यह आभूषण बाजार के लिए भी अच्छा संकेत है, क्योंकि सोने की कीमतों में इजाफा तो होगा ही ऐसे में लोग अपनी जरूरत के अनुसार सामान खरीद रहे हैं।
महावीर डाँवर ज्वेलर्स के डायरेक्टर विजय डाँवर ने बताया कि जिस प्रकार से सोने की कीमत आसमान छू रही है उससे लग नहीं रहा था कि लोग खरीदारी करेंगे लेकिन अपने शगुन के हिसाब से लोग खरीदारी कर रहे हैं। कहा जाये तो इस बार का बाजार उम्मीद से बेहतर रहा। पर्ल जेम एंड ज्वेलरी के डायरेक्टर गौतम कुमार पिंचा ने कहा कि मेकिंग चार्जेज पर 25 से 100 प्रतिशत की छूट है। साथ ही सुबह से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओम बालाजी ज्वेलर्स के डायरेक्टर देवेंद्र जैन ने कहा कि डायमंड, गोल्ड एवं सिल्वर के मेकिंग चार्जेज पर 50 प्रतिशत की छूट है, पर बाजार थाेड़ा मंदा है। एस. के. हाउस ऑफ ज्वेलरी के ऑनर संजय कुमार सोनी ने कहा कि अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की उम्मीद से ज्यादा भीड़ है। बाजार बहुत ही अच्छा है। कुल्थिया ज्वेलर्स के एमडी आनंद कुल्थिया ने कहा कि गहनों के मेकिंग चार्जेज पर 50 प्रतिशत छूट और गहनों की खरीदारी पर 5000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है। पलसानी ज्वेलर्स में मेकिंग चार्जेज पर 50 प्रतिशत छूट है। डायरेक्टर अजय पलसानी ने कहा कि अक्षय तृतीया पर विशेष छूट दी जा रही है। सुबह से ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ है।